ऑरलैंडो (एजेंसी)। रेसलिग लेजेंड द अंडरटेकर ने डब्ल्यूडब्ल्यूई यूनिवर्स को अलविदा कह दिया है। अंडरटेकर ने सर्वाइवर सीरीज के दौरान एक भावनात्मक विदाई ली। अंडरटेकर, जिनका असली नाम मार्क कालावे है, ने 22 नवम्बर, 1990 को सर्वाइवर सीरीज से ही डब्ल्यूडब्ल्यूई डेब्यू किया था। अंडरटेकर की पूरी दुनिया भर में जबरदस्त फैन फॉलोइंग हैं।
रविवार को उनके करियर का 20वां साल था और इसी दिन अंडरटेकर ने अपने कैरेक्टर के अनुरूप भावभंगिमाओं और कास्ट्यूम के साथ अंतिम बार रिंग में कदम रखा। अंडरटेकर ने कहा कि रिंग में मेरा वक्त समाप्त हो चुका है, अब अंडरटेकर को अलविदा कहिए। इस दौरान डब्ल्यूडब्ल्यूई लीजेंड ट्रिपल एच, शॉन मिकैल्स, रिक फ्लेयर और केन भी मौजूद रहे। इन्होंने अंडरटेकर को उनके 30 साल के करियर के लिए बधाई दी।
बीते सप्ताह आईएएनएस को दिए इंटरव्यू में अंडरटेकर ने कहा था कि उन्हें अपने करियर पर गर्व है और अपनी उपलब्धियों तथा लोगों से मिले अपार प्यार को देखते हुए उन्हें किसी और चीज की चाह नहीं। बता दें कि अंडरटेकर उर्फ कालावे का जन्म 24 मार्च 1965 को हुआ। रेसलिंग की दुनिया में अंडरटेकर ने पहला कदम साल 1990 में रखा था। उस समयडब्ल्यूडब्ल्यूई का नाम डब्ल्यूडब्ल्यूएफ हुआ करता था।