लंदन, (एजेंसी)। इस बार भारत के 72वें गणतंत्र दिवस समारोह में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन शामिल होंगे। ब्रिटिश सरकार ने भी जॉनसन के भारत आने की पुष्टि कर दी है। करीब 28 सालों में ऐसा पहली बार होगा, जब ब्रिटेन के प्रधानमंत्री भारत में रिपब्लिक परेड का हिस्सा बनेंगे।
बीते 28 सालों में भारत के रिपब्लिक डे परेड में ब्रिटेन के किसी प्रधानमंत्री ने हिस्सा नहीं लिया है। इससे पहले साल 1993 में ब्रिटेन के तत्कालीन प्रधानमंत्री जॉन मेजर गणतंत्र दिवस परेड में शामिल हुए थे। बता दें कि पिछले महीने भारत में ब्रिटिश उच्चायुक्त जैन थॉम्पसन ने बोरिस जॉनसन के जल्द ही भारत का दौरा करने का इशारा दिया था। हालांकि अब जॉनसन के भारत आने की आधिकारिक पुष्टि हो चुकी है।
दरअसल, 27 नवंबर को पीएम मोदी और बोरिस जॉनसन के बीच फोन पर हुई बातचीत हुई थी, जिसमें कोरोना महामारी, क्लाईमेट चेंज, भारत- यूके संबंधों, व्यापार और निवेश के बारे में चर्चा की गई। इस दौरान पीएम मोदी ने बोरिस जॉनसन को रिपब्लिक डे परेड में शामिल होने का न्योता दिया था। हालांकि उस वक्त उन्होंने इसके बारे में कोई जवाब नहीं दिया था।
प्रधानमंत्री मोदी ने 27 नवंबर को ट्वीट कर कहा कि 'अगले दशक में भारत-ब्रिटेन संबंधों के महत्वाकांक्षी रोड-मैप पर अपने मित्र और यूके के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के साथ एक शानदार चर्चा की, जिसमें हम सभी क्षेत्रों व्यापार और निवेश, रक्षा और सुरक्षा, जलवायु परिवर्तन और लड़ाई लड़ने के लिए सहमत हुए हैं।'
शायद आपको भी ये पसंद आए
दुर्ग कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मोतीलाल वोरा का आज राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। छत्तीसगढ़ के दुर्ग में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और शिवराजसिंह चौहान सहित कई दिग्गज नेताओं ने
नई दिल्ली समाज में वैचारिक मतभेद होते हैं, लेकिन जब बात राष्ट्रीय लक्ष्यों की प्राप्ति की हो, तो हर मतभेद किनारे रख देने चाहिए। यह बात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अलीगढ़ मुस्लिम विश्ववि
नईदिल्ली मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री और उप्र के राज्यपाल रहे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मोतीलाल वोरा का निधन हो गया है। वे पिछले कुछ समय से बीमार थे। दो दिन पूर्व उन्हें अस्पताल में दाखिल कर
वीरभूम । पश्चिम बंगाल में गृह मंत्री अमित शाह के रोड शो में जबर्दस्त भीड़ उमड़ी। शाह का लोगों ने अभूतपूर्व स्वागत किया। इसे देख शाह भी अभिभूत नज़र आए। इसके पूर्व वे शांति निकेतन और बाउल गायक
नागपुर, (ब्यूरो)। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के विचारक और पहले प्रवक्ता माधव गोविंद वैद्य का निधन हो गया। आज सुबह उनका अंतिम संस्कार नागपुर में किया गया। संघ प्रमुख मोहनराव भागवत ने इसे प
मिदनापुर, (ब्यूरो)। पश्चिम बंगाल में आज गृह मंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ जोरदार हुंकार भरी। अमित शाह की सभा में एक सांसद के साथ नौ विधायकों और सैकड़ों नेताओं ने भाजपा
मिदनापुर (ब्यूरो)। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पश्चिम बंगाल के दो दिन के दौरे पर हैं। बंगाल में सियासी उठापटक के बीच अमित शाह का यह दौरा काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। इन दो दिनों में वे य
हैदराबाद (ब्यूरो)। अब हमारा भारत कोई कमजोर देश नहीं है। यह एक नया भारत है, जो सीमा पर किसी भी तरह के तनाव, एग्रेशन या एक्टिविटी का माकूल और मुक्कमल जवाब देने की कूबत रखता है।' यह बात रक्षा मंत
नईदिल्ली, (ब्यूरो)। चीन के साथ सीमा पर चल रहे तनाव के बीच भारतीय वायुसेना ने देश में बने एयर डिफेंस मिसाइल सिस्टम आकाश का परीक्षण किया है। बता दें कि एलएसी पर चीनी वायुसेना की ओर से कुछ हरकत