ग्वालियर, (ब्यूरो)। खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया ने कहा है कि ग्वालियर की महिला हॉकी खेल अकादमी का नाम पूरे देश में अपनी पहचान बनाए हुए है। इस अकादमी में सभी व्यवस्थायें बेहतर होना चाहिए। खिलाड़ियों को खेल का अच्छा माहौल मिले, यह भी सुनिश्चित किया जाए। खेल मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया ने गुरूवार को खेल एकेडमी का निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं का अवलोकन किया।
खेल मंत्री श्रीमती सिंधिया ने अकादमी में स्थापित जिम, होस्टल, खेल ग्राउण्ड, बैडमिंटन कोर्ट आदि का निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं को और अधिक बेहतर बनाने के निर्देश दिए। जिम के निरीक्षण के दौरान उन्होंने सभी उपकरणों को व्यवस्थित कराने के निर्देश देने के साथ ही जिम को और बड़े हॉल में स्थापित करने के निर्देश दिए।
खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया ने कहा कि ग्वालियर की हॉकी अकादमी मेरा ड्रीम प्रोजेक्ट है। यहाँ की खिलाड़ियों ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी उपलब्धि अर्जित कर ग्वालियर और अकादमी का नाम रोशन किया है। अकादमी में सभी व्यवस्थायें व्यवस्थित होना चाहिए। अकादमी में साफ-सफाई और हरियाली पर भी विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान संचालक खेल एवं युवा कल्याण पवन कुमार जैन ने एकेडमी में किए जा रहे कार्यों के संबंध में जानकारी दी। इसके साथ ही उन्होंने आश्वस्त किया कि जो भी दिशा-निर्देश दिए गए हैं उसे तत्परता से पूर्ण कर अकादमी की व्यवस्थाओं को और सुदृढ़ किया जायेगा।
शायद आपको भी ये पसंद आए
भोपाल, (ब्यूरो)। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 5 दिसंबर को प्रदेश में स्वच्छता अभियान में बेहतर कार्य करने वाले 56 नगरीय निकायों को सम्मानित करेंगे। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र स
सीहोर, (ब्यूरो)।मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने कहा है कि मंडियों और समर्थन मूल्य व्यवस्था को बंद करने वाली बातें भ्रामक और असत्य हैं। किसान इन बातों पर ध्यान न दें। प्रदेश में 50 वर्षो से
भोपाल, (ब्यूरो)। तुलसी मानस प्रतिष्ठान मध्यप्रदेश द्वारा मानस भवन में आयोजित तीन दिवसीय रामकथा में दूसरे दिन वाणिज्यिक कर, वित्त एवं योजना आर्थिक एवं सांख्यिकी मंत्री जगदीश देवड़ा शामिल
भोपाल, (ब्यूरो)। गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने सिंगरौली में रीवा जोन के पुलिस अधिकारियों को सख्त निर्देश दिये कि अपराधियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने में कोई कोताही नहीं बरती जाये।
भोपाल, (ब्यूरो)।कोरोना के कारण बदले वातावरण में पर्यटकों की होम स्टे के प्रति बढ़ती रुचि को देखते हुए पर्यटन विभाग द्वारा 3 नवीन योजनाओं को लागू किया गया है। बेड एण्ड ब्रेकफास्ट योजना, फार्
भोपाल (ब्यूरो)। प्रदेश की ग्रामीण आबादी शुद्ध पेयजल के लिए परेशान न हो इस दिशा में सरकारी प्रयास तेजी से जारी हैं। जहाँ जलस्त्रोत हैं, वहाँ उनका समुचित उपयोग कर आसपास के ग्रामीण रहवासियों
भोपाल (ब्यूरो)। पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री महेन्द्र सिंह सिसोदिया ने विभागीय समीक्षा बैठक में अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिये कि लंबित निर्माण कार्य गुणवत्ता के साथ पूर्ण करें।
भोपाल (ब्यूरो)। सहकारिता के माध्यम से सदस्यों और उपभोक्ताओं को प्रदान की जा रही सेवाओं के बारे में वित्तीय रूप से साक्षर बनाकर जहां एक ओर संस्थाओं की सेवाओं को अधिक जनोन्मुखी बनाया जा सके
भोपाल (ब्यूरो)। मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी कार्यक्षेत्र के भोपाल, नर्मदापुरम्, ग्वालियर एवं चंबल संभाग के 16 जिलों के ऐसे उपभोक्ता जो एमपी ऑनलाईन के माध्यम से बिजली बिल भुगतान करते ह