मुंबई (ब्यूरो)। मुंबई फिल्म इंडस्ट्री के कई बड़े नाम इन दिनों एनसीबी की जांच के घेरे में हैं। इस बीच एक बड़ी जानकारी सामने आई है। खबर है कि बीच जांच के दौरान ही अभिनेता अर्जुन रामपाल देश छोड़कर जा चुके हैं। हाल ही में एनसीबी ने 16 दिसंबर को अर्जुन रामपाल से एक बार फिर उपस्थित होने को कहा था। लेकिन, अर्जुन एनसीबी के सामने पूछताछ के लिए उपस्थित नहीं हुए थे।
इस समन के बाद जब अर्जुन रामपाल एनसीबी के सामने उपस्थित नहीं हो सके, तब उन्होंने अपने वकील के जरिए 22 दिसंबर तक के वक्त की मांग की थी। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उनकी अपकमिंग फिल्म 'नेल पॉलिश' का प्रचार काम देख रही टीम ने जानकारी दी है कि अर्जुन रामपाल इन दिनों देश के बाहर हैं। वह बीते दिनों किसी काम से लंदन चले गए हैं। इस खबर की मानें तो यही वजह है कि अर्जुन रामपाल की शुक्रवार को मीडिया से होने वाली बातचीत भी टाल दी गई थी। बता दें कि अर्जुन रामपाल की ये फिल्म 'नेल पॉलिश' नए साल के पहले दिन ओटीटी पर रिलीज होने वाली है।
एनसीबी की जांच के बीच देश छोड़कर जाने वाले फिल्मी सितारों में अर्जुन रामपाल पहले नहीं हैं। उनके पहले एक्ट्रेस सपना पब्बी भी समन मिलने के तुरंत बाद लंदन चली गईं थीं। बाद में सोशल मीडिया पर सपना ने कहा कि वह एनसीबी को जानकारी देकर लंदन आई हैं। गौरतलब है कि हाल ही में एक बार फिर करण जौहर को एनसीबी के समन के बाद से यह मामला फिर सुर्खियों में छाया हुआ है। इस मामले में बॉलीवुड के कई सितारों पर एनसीबी का शिकंजा कस चुका है, कई सितारों से अब भी पूछताछ जारी है। जिनमें करण जौहर, दीपिका पादुकोण, श्रद्धा कपूर, सारा अली खान, रकुल प्रीत सिंह, सपना पब्बी, अर्जुन रामपाल, उनकी प्रेमिका गैब्रिएला और गैब्रिएला का भाई मुख्य हैं।