नईदिल्ली (ब्यूरो)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अचानक दिल्ली के रकाबगंज गुरूद्वारे जाकर मत्था टेका। यहां उन्होंने सिखों के नौवे गुरु तेगबहादुर साहब को नमन किया। आज गुरु तेग बहादुर का शहीदी दिवस भी है।
आज सुबह अचानक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बगैर सूचना और प्रोटोकॉल के दिल्ली स्थित गुरुद्वारा रकाब गंज साहिब पहुंच गए। अचानक आपने बीच प्रधानमंत्री को देखकर सिख समुदाय के श्रद्धालू भी चौंक गए। यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले गुरु तेग बहादुर को नमन कर श्रद्धांजलि दी।
गौरतलब है कि आज गुरु तेग बहादुर का शहीदी दिवस भी है। यहां वे कई लोगो से सहजता पूर्वक मिले। इस दौरान कई लोग उनके साथ सेल्फी लेते भी देखे गए। एक सामान्य नागरिक की तरह गुरूद्वारे जाकर प्रधानमंत्री मोदी ने सभी का दिल जीत लिया। इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने सिख गुरु के शहीदी दिवस पर पंजाबी में ट्वीट भी किया। प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर कहा कि 'श्री गुरु तेग बहादुर जी का जीवन साहस और करुणा का प्रतीक है। महान श्री गुरु तेग बहादुर के शहीदी दिवस पर मैं उन्हें नमन करता हूं और समावेशी समाज के उनके विचारों को याद करता हूं।'
शायद आपको भी ये पसंद आए
रांची कोरोना संक्रमण काल का असर क्रिसमस की तैयारियों पर भी नज़र आ रहा है। बाज़ार में पहले जैसी रौनक नहीं है। न ही लोग अपेक्षाकृत खरीदारी कर रहे हैं।
ईसाई धर्मावलंबियों के सबसे बड़े पर्व क
मुंबई, (ब्यूरो)। कहते है जब आस्था मजबूत हो तो मज़हब की दीवारें कोई मायने नहीं रखती। कुछ ऐसा ही होता है मुंबई की माहिम दरगाह का नज़ारा, जहां हर धर्म के लोग सिर झुकाकर श्रद्धा प्रकट करते हैं। वर्
लखनऊ, (ब्यूरो)। अयोध्या के धन्नीपुर में बनने वाली भव्य मस्ज़िद का डिजाइन सामने आ गया है। इस डिजाइन के अनुसार मस्ज़िद में कोई गुम्बद नहीं होगा। जबकि परिसर में मस्ज़िद के अलावा म्यूज़ियम, अस्पत
नईदिल्ली (ब्यूरो)। कार्तिक पूर्णिमा पर आज देश भर में उत्सवी माहौल है। आज देव दीपावली और गुरु नानक देव का प्रकाश पर्व भी मनाया जा रहा है। उत्सव की यह छटा आज भी देर रात तक बिखरेगी।
कार्तिक
थैंक्सगिविंग डे, संयुक्त राज्य अमेरिका और कनाडा में एक छुट्टी है जब लोग पिछले वर्ष की फसल व अन्य आशीर्वादों को सेलिब्रेट करते हुए धन्यवाद देते है। संयुक्त राज्य में, यह नवंबर के चौथे गुरु
नई दिल्ली (ब्यूरो)। हिन्दू पंचांग के अनुसार 25 नवंबर 2020 को कार्तिक शुक्ल की एकादशी तिथि है। इस तिथि को ही देवउठनी एकादशी कहा जाता है। इस दिन भगवान विष्णु की उपासना की जाती है। इसे देव प्रवोधि
RAMALLAH, वेस्ट बैंक (ब्यूरो) फिलिस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोनोवायरस के प्रकोप के कारण इस साल बेथलहम में क्रिसमस के जश्न पर सख्त सीमा की सिफारिश की है।
ईसाइयों द्वारा प्रभु यीशु के जन